अगस्त तक शुरू होगा भागलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, 93 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका पूरा

6/10/2022 1:06:19 PM

भागलपुरः केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भागलपुर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कार्य 93 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है और इसे अगस्त माह तक शुरू कर दिया जाएगा।

अश्विनी चौबे ने गुरुवार को जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जनहित के कार्यों में तेजी लाई जाए। विकास कार्यों में किसी तरह की कोई भी कमी न हो। नियमित रूप से अधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे ताकि विकास एवं अन्य कार्यों की गति धीमी न हो।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसियों द्वारा बताया गया कि अस्पताल का कार्य 93 फीसदी तक पूरा हो चुका है और यहां पर ओपीडी शुरू किया जा सकता है। अगस्त तक इस अस्पताल को पूर्ण रूप से चालू करने के लिए कहा गया है। वहीं, जिले में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Content Writer

Ramanjot