" मैं मरने जा रहा हूं....." गर्लफ्रेंड को फोन कर फंदे से झूल गया प्रेमी, परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया ये आरोप

Tuesday, Feb 18, 2025-12:40 PM (IST)

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दरअसल, लड़ने ने गर्लफ्रेंड से फोन पर कहा-मरने जा रहा हूं, इतना सुनकर लड़की अपने घर मुंगेर से भागलपुर के लिए निकल पड़ी, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इधर, परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी के RN झा लेन की है। मृतक की पहचान नसरतखानी निवासी चुन्नी देव सिंह के बेटे संदीप कुमार (23) के रूप में हुई है। प्रेमिका ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे संदीप ने जाने देने की बात की। सुसाइड की बात वो मुंगेर से करीब 2 बजे भागलपुर पहुंची। जब तक वे वहां पुलिस संदीप फांसी के फंदे से झूल रहा था। इसके बाद प्रेमिका ने मृतक के छोटे भाई को जानकारी दी। इसके बाद छोटा भाई गोलू अपने जीजा, पापा और दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा तो संदीप का शव चौकी के नीचे पड़ा था। 

वहीं सुसाइड की सूचना पाकर पर मौके पर ललमटिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने प्लास्टिक की रस्सी समेत कई तरह के साक्ष्य इकट्टा किए। साथ ही प्रेमिका का भी मोबाइल जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस कई तरह की जांच कर रही है। मृतक संदीप की प्रेमिका ने बताया कि उसके चार साल से संदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो साल पहले कोर्ट मैरिज भी की थी, लेकिन संदीप के परिवार वाले राजी नहीं हो रहे थे। संदीप की शादी की बात उसके घर में चल रही थी। इसी को लेकर संदीप काफी परेशान था।'

उधर, संदीप के परिजनों ने प्रेमिका की बात को नकार दिया है। उनका कहना है कि संदीप की कोई शादी नहीं हुई थी। साथ ही परिजनों ने आशंका जताई है कि संदीप की प्रेमिका ने अन्य युवकों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static