भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: पांच बच्चों की मां ने 20 साल छोटे प्रेमी संग लिव-इन के बाद किया हंगामा

Saturday, Oct 11, 2025-08:24 PM (IST)

Bhagalpur Viral News: भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां ने अपने से करीब 20 साल छोटे प्रेमी के साथ आठ महीने तक live-in relationship में रहने के बाद सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे love trap में फंसाया और अब वह अपने पति के पास लौटना चाहती है, लेकिन युवक उसे जाने नहीं दे रहा। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

प्यार के झांसे में आई महिला

महिला ने बताया कि युवक ने पहले मोबाइल नंबर लिया और बार-बार फोन कर परेशान करने लगा। पहले तो उसने मना किया, लेकिन फिर वह उसके emotional manipulation में आ गई। वह पांच बच्चों की मां है और पति से विवाद के चलते अलग रह रही थी। इसी दौरान उसने युवक के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया।

“अब मुझे जाने नहीं दे रहा” – महिला का आरोप

महिला ने कहा कि युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ रहा और अब जब वह अपने पति के पास लौटना चाहती है, तो वह उसे जाने नहीं दे रहा। शनिवार को महिला युवक के घर पहुंची और public drama शुरू कर दिया। मौके पर स्थानीय लोग जुट गए। युवक ने उसे रोकने की कोशिश की और कहा – “तुम कहीं नहीं जाओगी, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता।”

लोगों ने प्रेमी को जमकर पीटा

मौके पर भीड़ जुटने के बाद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना Bhagalpur bypass स्थित जिछो दुर्गा मंदिर के पास की बताई जा रही है। महिला का कहना है कि युवक उसे घर में कैद रखता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

“धमकी दी कि पति को मार देगा” – महिला का दावा

मीना कुमारी ने बताया कि अनुराग ने उसे डराया-धमकाया। उसने कहा कि या तो मेरे साथ रहो वरना तुम्हारे पति की हत्या करा दूंगा। इस डर से उसने सब कुछ छोड़कर अनुराग के साथ रहना शुरू किया। लेकिन अब वह पति और बच्चों के पास लौटना चाहती है।

प्रेमी बोला – ‘मैं भी इमोशनली अटैच हूं’

अनुराग का कहना है कि वह मीना को छोड़ नहीं सकता क्योंकि वह उससे सच्चा प्यार करता है। उसने कहा – “हम एक साल से साथ रह रहे हैं, मैं उसे जाने नहीं दूंगा।” वहीं, महिला के पति का कहना है कि उसे सिर्फ अपनी पत्नी चाहिए, क्योंकि बच्चे अपनी मां के बिना नहीं रह पा रहे।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो social media पर वायरल हो गया है। लोग इस हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं — कोई इसे प्यार की हद बता रहा है तो कोई इसे सामाजिक मर्यादा के खिलाफ विद्रोह कह रहा है।

मामला जांच के अधीन

स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static