VIDEO: भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जलमग्न, IIIT के 94 छात्रों का हॉस्टल से रेस्क्यू, पठन-पाठन स्थगित

Monday, Sep 23, 2024-04:28 PM (IST)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा अपने रौद्र रूप में है, लगातार बढ़ रहे जलस्तर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, भागलपुर के सबौर स्थित भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पूरी तरह जलमग्न हो गया है और कॉलेज के अंदर कमर भर पानी है, जिसकी वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में बाढ़ का पानी फैल गया है। वहीं ट्रिपल आईटी के हॉस्टल के चारों तरफ पानी ही पानी है। इस हालात को देखते हुए ट्रिपल आईटी के 94 छात्रों को हॉस्टल से रेस्क्यू कर दूसरे हॉस्टलों में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के तकरीबन 50 छात्रों को ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही जलस्तर पूरी तरह से घटने तक इंजीनियरिंग कॉलेज में पठन पाठन को भी स्थगित कर दिया गया है......

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static