नवगछिया स्टेशन पर कामाख्या एक्सप्रेस से 935 कछुए बरामद, पांच महिला सहित 8 तस्कर गिरफ्तार

2/5/2022 8:24:05 PM

भागलपुरः बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से 935 कछुए बरामद कर आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

नवगछिया के रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक मृगेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि डॉ. अम्बेडकर नगर से कामख्या की ओर जा रही गाड़ी संख्या 19305 कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में तस्करी के कछुए की बड़ी खेप के होने की सूचना पर सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार को उक्त ट्रेन के नवगछिया स्टेशन पर पहुंचते ही सघन तालाशी ली। इस क्रम में 42 बोरों में छुपाकर रखे गए 935 जिंदा कछुए बरामद किए गए।

मृगेंद्र कुमार बताया कि मौके से पांच महिला सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहनेवाला है। उक्त तस्कर सभी कछुए को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए असम ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में उन तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जब्त कछुए और तस्करों को वन विभाग को सौंप दिया गया है।

Content Writer

Ramanjot