VIDEO: बंगाल के ''आलू कर्फ्यू'' का नहीं पड़ रहा है सीमांचल में कोई असर
Wednesday, Dec 11, 2024-03:36 PM (IST)
कटिहार: पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने अगले आदेश तक सीमांचल में आलू की सप्लाई (potato supply) पर रोक की घोषणा की हैं। मगर इस घोषणा का सीमांचल के बाजारों में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा हैं।