बेगूसराय: STF-पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिव दत्त राय ढेर, दोनों पैरों में लगी गोली!

Sunday, Nov 23, 2025-09:23 AM (IST)

बेगूसराय: बिहार सरकार के सख्त निर्देश के बाद अपराधियों पर शिकंजा कसने का दौर तेज हो गया है। बेगूसराय पुलिस और पटना STF की संयुक्त टीम ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्रामी गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिव दत्त राय (27) को दोनों जांघों में गोली लगी। उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ पुलिस की कड़ी निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि शालिग्रामी गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी जुट रहे हैं। जैसे ही STF और बेगूसराय पुलिस की टीम मौके पर पहुँची, अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शिव दत्त राय गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। बाकी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

घायल अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने गाँव में छापेमारी की। वहाँ से एक देसी कार्बाइन, 7 देसी पिस्टल, एक अधबना रिवॉल्वर, 2 जिंदा 9mm कारतूस, 7 तैयार मैगजीन, 21 अधबनी मैगजीन और हथियार बनाने के तमाम औजार बरामद हुए। एक घर में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया। दूसरे ठिकाने से नकदी और बड़ी मात्रा में कफ सिरप की बोतलें भी जब्त की गईं।

शिव दत्त राय ढनकौल पंचायत (बनहरा गांव) का रहने वाला है। 2 सितंबर 2022 को सरपंच मीना देवी के घर लूट और हमले की वारदात का यह मुख्य आरोपी है। उस हमले में सरपंच का छोटा बेटा मारा गया था और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। पहले गाजियाबाद से गिरफ्तार हो चुका यह अपराधी महज दो महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था।

बेगूसराय SP मनीष ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध हथियारों के बड़े नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कदम है। फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

शिव दत्त राय ने अपने तीन साथियों के नाम उगले हैं, जिनमें उस घर का मालिक भी शामिल है जहाँ अपराधी ठहरे थे। पुलिस ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static