बेगूसराय में परिवार पर टूटा गमों का पहाड़, गंगा नदी में डूबे 3 भाई; 2 की मौत, एक लापता
Monday, Mar 10, 2025-10:11 AM (IST)

Begusarai News: बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में डूबकर दो सगे भाई की मौत हो गई तथा एक अन्य लापता हो गया।
नहाने के क्रम में तीन बच्चे गहरे पानी में डूबे
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छितरौरचक घाट पर गंगा नदी में पांच बच्चे स्नान कर रहे थे। इस दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गये। इस घटना में दो सगे भाई की डूबकर मौत हो गयी तथा एक अन्य लापता हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान छितरौर गांव निवासी सुधीर यादव के पुत्र सत्यम कुमार और अवनीश कुमार के रूप में की गयी है। लापता मुकेश कुमार की तलाश की जा रही है। वह मृतकों का चचेरा भाई है।
इधर पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।