अधबने मकान में बुलाया, सिर में मारा हथौड़ा, फिर शवों को पॉलिथीन में पैक कर फेंका...चचेरे भाई ने की 2 सगे भाइयों की हत्या
Thursday, Apr 24, 2025-10:27 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय के तेयाय थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की हत्या मामले (Begusarai Double Murder) में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि मृतकों के चचेरे भाई ने ही इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
"अधबने मकान में बुलाया और...
बता दें कि मामला तेयाय थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव का है, जहां रविवार को दो सगे भाइयों अमन कुमार और चमन कुमार की निर्मम हत्या करने के बाद शवों को पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंक दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी विवेक ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अमन और चमन हसनपुर स्थित अपने मित्र के पास गए थे, जहां से वे बाइक लेकर तिलरथ गांव में अपने चचेरे भाई विवेक के अधबने मकान पर पहुंचे। उस दौरान तीनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ।
गांजा और ड्रग्स के धंधे में भी शामिल थे तीनों
इसी बीच विवेक ने अमन को कुछ सामान लाने भेज दिया और पीछे से चमन के सिर में लोहे का हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। वहीं जब अमन वापस लौटा तो उसकी भी इसी तरह हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों शवों को पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों गांजा और ड्रग्स के धंधे में भी शामिल थे। अमन दो बार आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका था।