स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेजों में निर्धारित की गई बेडों की संख्या

5/3/2021 10:45:00 AM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए उनके विभाग ने न सिर्फ राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में चिह्नित किया है, बल्कि अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भी बेडों की संख्या निर्धारित की है।

मंगल पांडेय ने रविवार को कहा कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या निर्धारित करने के अलावा सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता और जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग गंभीर है और आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा, बेतिया और पावापुरी (नालंदा) के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शत-प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए होगा, वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, और श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर में कुल बेडों का 75 फीसदी कोरोना मरीजों के लिए निर्धारित किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। 21 अप्रैल से 9 मई के बीच बिहार को रेमडेसिविर इंजेक्शन का 87 हजार 800 डोज आवंटित हुआ है। लगभग 28 हजार डोज बिहार को प्राप्त हो चुका है, जिसमें से लगभग 20 हजार डोज बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों एवं राज्य के सभी जिलों में भेजे जा चुके हैं।

मंगल पांडेय ने कहा कि ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 214 मीट्रिक टन कर दिया है। जो एयर वाटर- जमशेदपुर से 20 एमटी, आइनॉक्स- बोकारो से 50 एमटी, लिंडे जेएमपी 1290 से 30 एमटी, लिंडे जेएमपी 2550 से 20 एमटी, सेल-बोकारो से 20 एमटी, वेदांता एलेक्ट्रो स्टील- बोकारो से 20 एमटी, सेल-वर्नपुर से 20 एमटी और एमएसएमई एएसयू, बिहार से 34 एमटी प्राप्त होगा।

Content Writer

Ramanjot