बांका: जमीन विवाद में छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आया था शख्स

Wednesday, Nov 05, 2025-08:58 PM (IST)

Banka News: बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बुधवार को आपसी जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बड़े भाई और भतीजे ने मिलकर छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सड़क किनारे की जमीन को लेकर बढ़ा तनाव

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर गांव में मृतक मणिलाल सिंह (60 वर्ष) और उनके बड़े भाई भरत भूषण सिंह के बीच सड़क किनारे करीब दो कट्ठा जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों का पैतृक संपत्ति का बंटवारा पहले ही हो चुका था और वे अलग-अलग घरों में रहते थे।

गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा झगड़ा

बुधवार सुबह मणिलाल सिंह सड़क की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे संतोष कुमार को सड़क पर कचरा न फेंकने की हिदायत दी। इससे संतोष भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर बड़ा भाई भरत भूषण, उसकी पत्नी अर्चना देवी और बेटी रानी कुमारी भी वहां पहुंच गए। चारों ने मिलकर लाठी-डंडों से मणिलाल पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमर विश्वास और थानाध्यक्ष बबलू कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों भरत भूषण सिंह, अर्चना देवी और रानी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है।

त्योहार मनाने आया था मृतक, अब मातम पसरा घर में

मृतक मणिलाल सिंह दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वे दीपावली मनाने अपने परिवार के साथ गांव आए थे और छठ पूजा के बाद 11 नवंबर को वापस दिल्ली लौटने की योजना थी। उनके परिवार में दो बेटे — अगम और निगम, और दो बेटियां — श्वेता और सिद्धि हैं। चारों ही अभी अविवाहित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static