CM नीतीश पर हुए हमले के विरोध में आज बख्तियारपुर बाजार बंद, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

3/28/2022 12:26:53 PM

पटनाः कल यानि 27 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के विरोध बख्तियारपुर बासियों ने आज पूर्वक बाजार को बंद कर दिया। लोगों ने सुबह से ही बख्तियारपुर बाजार को बंद करते हुए एकजुटता का परिचय दिया है। बच्चे, बूढ़े, जवान समेत बख्तियारपुर के हर तबके के लोग इस बंदी में शामिल हैं। सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर मुख्यमंत्री पर हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं।



बता दें कि नीतीश कुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम के सिलसिले में रविवार को बख्तियारपुर गए थे। इस दौरान एक विक्षिप्त युवक ने सुरक्षा घेरे में सेंध लगाते हुए नीतीश कुमार पर हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, जांच के दौरान यह पता चला है कि शंकर वर्मा मानसिक रूप से बीमार है।

Content Writer

Ramanjot