करोड़ों रुपए के घोटाला मामले में मगध विश्वविद्यालय के पूर्व निबंधक की जमानत अर्जी खारिज

1/26/2022 10:31:48 AM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित सतकर्ता की विशेष अदालत ने मगध विश्वविद्यालय में कथित रूप से हुए करोड़ों रुपए के घोटाला मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व निबंधक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी।

सतकर्ता के विशेष न्यायाधीश मनीष कुमार द्विवेदी की अदालत में डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा की ओर से उनके वकील ने अपने मुवक्किल को निर्दोष बताते हुए नियमित जमानत अर्जी पर छोड़े जाने की प्रार्थना की थी जबकि सतकर्ता की विशेष लोक अभियोजक आनंदी सिंह ने जमानत अर्जी का विरोध किया था।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले में अभियुक्त बनाए गए पूर्व निबंधक पुष्पेंद्र कुमार वर्मा को नियमित जमानत पर मुक्त किए जाने से इंकार कर दिया। सतकर्ता विभाग की विशेष इकाई विश्वविद्यालय में कॉपी एवं ई. बुक खरीद के मामले में करोड़ों रुपयों की अनियमितता पर 16 नवंबर 2021 को मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

Content Writer

Ramanjot