बगहाः वाहन चेकिंग के दौरान तीन देसी आग्नेयास्त्रों के साथ अपराधी गिरफ्तार

2/3/2022 7:21:52 PM

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नदी थाना क्षेत्र में नैनहा पुलिस चेक पोस्ट के पास गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन देसी आग्नेयास्त्रों के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले गौतम बुद्ध सेतु के निकट नैना पुलिस चेक पोस्ट के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो से एक अपराधी को तीन देसी अग्नियास्त्र और कुछ कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ऑटो को पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसमें सवार एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लेकर वाहन से उतर कर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने प्लास्टिक के थैले से तीन देसी कट्टा और तीन जीवित कारतूस की बरामदगी की।

जाधव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना निवासी 46 वर्षीय रईस अंसारी के रूप में हुई है। गिरफ्तार रईस अंसारी की अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेजा जा रहा है।

Content Writer

Ramanjot