बिहार में भी दिखा पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर, आज से महंगा हुआ ऑटो का सफर

2/25/2021 6:08:44 PM

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज से ऑटो के किराए में 25 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि होने जा रही है। दरअसल, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का खामियाजा पटना के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि परिवहन विभाग ने ऑटो के किराए की कोई नई दर जारी नहीं की है लेकिन ऑटो यूनियन ने किराए में वृद्धि कर दी है।

11 फरवरी को डीटीओ, आरटीए सेक्रेटरी और ऑटो यूनियनों की इस मुद्दे पर बैठक हुई थी। इस बैठक में किराया निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी थी। साथ ही कुछ ऑटो यूनियनों ने सुझाव भी दिए थे, लेकिन इससे पहले की विभाग उस पर विचार कर इसमें वृद्धि करता ऑटो यूनियन वालों ने किराया बढ़ा दिया।

वहीं यूनियन की ओर से जारी नए किराए सूची के अनुसार, जीपीओ जगदेव पथ, पटना जंक्शन, कुर्जी और दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ रूट में यह वृद्धि लागू होगी। हालांकि, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन ने इस वृद्धि के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।
 

Content Writer

Nitika