औरंगाबाद DM ने 8 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास, विकास कार्यों को मिलेगी गति

Friday, Jun 11, 2021-06:26 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में पंचायती राज व्यवस्था के तहत विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को करीब आठ करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सभी योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के के तहत गांव का विकास होने से देश सशक्त हो रहा है और ग्रामीण स्तर पर लोगों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ होने लगी हैं। कार्यक्रम के दौरान कोविड टीकाकरण के प्रति नागरिकों को जागरूक तथा प्रेरित करने के लिए जिला परिषद के प्रतिनिधियों ने स्वयं कोविड का टीका लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिलान्यास के साथ-साथ जिला परिषद प्रतिनिधियों द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए आयोजन कर अनूठी पहल की गई है। इसके जरिए लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका तथा जिला परिषद अध्यक्ष नीतू कुमारी की मौजूद थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static