VIDEO: Patna Womens College में बनकर तैयार हुआ ऑडिटोरियम, Tejashwi Yadav ने किया उद्घाटन

2/4/2023 4:45:34 PM

पटना: बीते शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज का एनुअल फंक्शन मनाया गया। साथ ही कॉलेज के नए ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव , भाजपा सांसद रविशंकर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी ने खुले मंच से ऐलान किया कि राज्य सरकार छात्राओं को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी। इस दौरान तेजस्वी ने कॉलेज की छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर उनकी तुलना माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से की। तेजस्वी यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनको किसी भी चीज की जरूरत हो तो उनसे संपर्क करें। इस दौरान तेजस्वी ने कार्यक्रम में मौजूद सांसद रविशंकर प्रसाद से, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि लोग उनके ऊपर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हैं लेकिन लोगों को समझना चाहिए अगर जातिवाद करते तो उनकी शादी किसी कैथोलिक परिवार में नहीं हुई होती। 

Content Editor

Swati Sharma