Bihar News: लरझाघाट थाना में पदस्थापित ASI का ऑडियो हुआ वायरल, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
Thursday, May 15, 2025-10:14 AM (IST)

Bihar News: बिहार में समस्तीपुर जिले के लरझाघाट थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (ASI) सुबोध कुमार को बुधवार को ऑडियो वायरल होने के मामले में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, लड़झाघाट थाना में पदस्थापित एएसआई सुबोध सिंह की मोबाइल पर बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वायरल ऑडियो में एएसआई सुबोध सिंह किसी केस में आरोपी को बचाने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे।
यह वायरल ऑडियो मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को प्राप्त हुआ। जिसकी जांच अंचल निरीक्षक, रोसड़ा से कराई गई। जांच में एएसआई सुबोध कुमार को दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar News: BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी नागरिक व एक भारतीय तस्कर को दबोचा; नशीली दवाएं बरामद
