VIDEO: बक्सर में रोड शो के दौरान Manoj Tiwari पर हमले का प्रयास, एनडीए में आक्रोश
Sunday, Nov 02, 2025-03:51 PM (IST)
Bihar Election 2025: बक्सर जिले के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में बीते शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली के सांसद और भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से उन पर हमला करने का प्रयास किया। बता दें कि, मनोज तिवारी जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में डुमरांव शहर से रोड शो कर चौगाई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अरियांव ब्रह्म स्थान के पास अचानक राजद समर्थकों ने विरोध करते हुए काफिले को रोकने की कोशिश की मौके पर सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया...

