रोहतास में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पथराव में आधा दर्जन कर्मी घायल; वाहन भी क्षतिग्रस्त

10/2/2022 5:08:06 PM

रोहतासः बिहार के रोहतास में जिले में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। माफियाओं और उनके गुर्गों द्वारा किए गए पथराव में दो सब इंस्पेक्टर सहित करीब आधा दर्जन कर्मी घायल हो गए। इस दौरान उत्पाद विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के नीमियाडिह गांव की है। बताया जा रहा है कि विशेष छापेमारी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम शनिवार शाम नीमियाडीह गांव पहुंची थी। वहां 4 लोगों को गिरफ्तार कर टीम जब वापिस लौटने लगी तो स्थानीय शराब माफिया और उसके गुर्गों ने टीम पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी में एसआई च्रद्रमणी और रोजी, एएसआई अमरेंद्र एवं राजेश समेत करीब आधा दर्जन कर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं, विभाग की स्कार्पियो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा चार नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हालांकि, मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हई है।

Content Writer

Ramanjot