कुख्यात अपराधी के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बम से हमला, 6 कर्मी घायल

Tuesday, Dec 01, 2020-09:59 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिला के कहलगांव शहर के नदिया टोला में छापा मारने गई पुलिस टीम हमला किया गया। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी रेशू कृष्णा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार रात नदिया टोला में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने कुख्यात अपराधी दिव्यांशू झा उर्फ सोनी झा को सहयोगी लिटिल सिंह के साथ गिरफ्तार किया। उसके घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए।

भारती ने बताया कि जब पुलिस टीम दिव्यांशू के घर पर छापेमारी करने गई तो टीम पर देशी बम से हमला किया गया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। लेकिन पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए छापेमारी को जारी रखा तथा दिव्यांशू और उसके सहयोगी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दिव्यांशू के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कम से कम 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। भारती ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों का अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में उपचार कराया गया। सभी खतरे से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static