विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को दिलाया सामाजिक नैतिक संकल्प

12/28/2021 4:39:23 PM

दरभंगाः बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को सामाजिक नैतिक संकल्प दिलाया।

विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अवस्थित डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत हमारा परिवार पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त हो- नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज मुक्त, हमारा परिवार पांच सामाजिक वरदानों से युक्त हो- स्वच्छता युक्त, योग आयुर्वेद युक्त, जल संचय युक्त, प्रकृति युक्त एवं विरासत युक्त तथा हमारा परिवार पांच सामाजिक सम्मान से पूर्ण हो- डिजिटल साक्षर, स्वरोजगार प्रेरक, रोजगार सृजनकर्ता, सामाजिक योद्धा एवं सेवा समर्पणदाता की शपथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को दिलायी गई।

इससे पूर्व बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष के अवसर पर विधान सभा भवन का भारत के राष्ट्रपति के कर-कमलों से शुभारंभ का लघु फिल्म एवं सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान का लघु फिल्म प्रदर्शित किया गया। डॉ. विपिन कुमार मिश्रा एवं अर्जून झा द्वारा शंखनाद एवं मंत्रोच्चार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से एवं समापन राष्ट्रगीत से किया गया। इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर के विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Content Writer

Ramanjot