भागलपुरः ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में ASI निलंबित, लगभग साढ़े 4 साल बाद हुई कार्रवाई

1/31/2021 5:44:03 PM

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में वाहनों से अवैध वसूली के मामले में एक पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है।

भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने रविवार को बताया कि विक्रमशिला पुल के समीप वर्ष 2016 में नो एंट्री के समय पुलिस ने करीब 39 वाहनों को जब्त किया था और बाद में कुछ पैसे लेकर चालकों एवं दलालों को छोड़ दिया था। वहीं, न्यायालय के आदेश पर कुछ वाहनों के छोड़े जाने के दौरान मालिकों से रिश्वत की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि वाहन मालिकों के मामले की शिकायत किए जाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मामले की जांच कराए जाने के बाद दोषी पाए गए बरारी के थानाध्यक्ष के.के अकेला और अनुसंधानकर्ता एएसआई विजय सिन्हा को निलंबित कर दिया था।

सुजीत कुमार ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने थानाध्यक्ष के.के. अकेला के पदोन्नति पर रोक लगा दी थी और एएसआई विजय सिन्हा पर विभागीय कार्रवाई चलाई गई थी। विभागीय कार्रवाई के दौरान दोषी एएसआई के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

Ramanjot