बिजली और वन विभाग के कर्मी के बीच तू-तू, मैं-मैं..VIDEO VIRAL

Monday, Sep 22, 2025-03:39 PM (IST)

कटिहार: ये वीडियो कटिहार का है..यहां वन विभाग और बिजली विभाग के कर्मियों के बीच आपस मे ठन गयी.. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के कर्मी बिना परमिशन के सड़क किनारे हरे भरे पेड़ों को काट रहे थे..इसकी सूचना जब वन विभाग के कर्मियों को मिली तो फॉरेस्टर साहब घटनास्थल पर पहुंचे..जब फॉरेस्टर साहब ने पेड़ काटने का परमिशन मांगा तो बिजली विभाग के कर्मियों ने पहले तो इधर-उधर की बात कह किसी दूसरे परमिशन स्लिप को दिखाने लगा..लेकिन जब प्रॉपर स्लिप नहीं मानते हुए बोनाफाइड स्लिप की मांग की.. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static