अररिया सांसद का एम्बुलेंस अस्पताल में फांक रहा धूल, पप्पू यादव के निजी सचिव ने शेयर की तस्वीर

5/18/2021 3:42:00 PM

 

पटनाः जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के एंबुलेंस मामले को उजागर किया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इसी बीच अब पप्पू यादव के फेसबुक पेज पर उनके निजी सचिव अजय जायसवाल के द्वारा एक और पोस्ट शेयर की गई है।

पप्पू यादव के निजी सचिव का कहना है कि भाजपा में एक से बढ़ कर एक नवरत्न हैं। एक सांसद एम्बुलेंस की चोरी करता है और ऊपर से लॉबिंग कर सेवक को फंसा देता है। एक सांसद ये भी हैं, जिनके सांसद निधि का एम्बुलेंस रानीगंज रेफरल अस्पताल (अररिया) में धूल फांक रहा है। वहीं अजय जायसवाल ने कहा कि ये एम्बुलेंस अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के एमपी फंड से है, जो रानीगंज रेफरल अस्पताल में सड़ रहा है। आखिर जनता की गाढ़ी कमाई का इस तरह से दुरूपयोग के लिए जिम्मेदार कौन है?

बता दें कि पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पर जाप के समर्थकों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इतना ही नहीं वह कई तरह की बीमारियों के ग्रस्त है। पप्पू यादव ने स्वयं भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Content Writer

Nitika