बिहार में चिकित्सकों और कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने को मिली स्वीकृति

8/3/2020 1:07:02 PM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण से मुकाबला कर रहे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दिए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है।

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की थी। उसकी स्वीकृति दे दी गई है।

अनुपम कुमार ने कहा कि इस पर कुल 252.54 करोड़ रुपए की राशि का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि इससे फ्रंटलाइन वर्कर, चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल काफी बढ़ेगा और इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा।

Edited By

Ramanjot