गोपालगंजः नीतीश सरकार की फिर हुई किरकिरी, उद्घाटन से पहले टूटा बंगरा घाट ब्रिज का अप्रोच रोड

8/12/2020 1:19:54 PM

 

गोपालगंजः बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की किरकिरी होती दिखाई दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बंगला घाट ब्रिज का उद्धाटन करना था। इससे पहले ही मंगलवार रात को बाढ़ के पानी के कारण पुल का एप्रोच रोड टूट गया। वहीं इस घटना के बाद से नीतीश सरकार की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, गोपालगंज में जिस बंगरा घाट महासेतु का नीतीश कुमार उद्घाटन करने वाले थे, उस महासेतु का अप्रोच पथ लगभग 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया। इसी बीच आनन-फानन में मजदूर और जेसीबी के द्वारा सड़क की दोबारा तेजी से मरम्मत करवाई गई। इसके बाद नीतीश कुमार के द्वारा पुल का उद्धाटन किया गया। वहीं बंगरा घाट महासेतु पर छपरा की तरफ से लगभग 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर की तरफ से 8 किलोमीटर लंबा अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है, जिस पर लगभग 509 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले भी गोपालगंज में सीएम नीतीश ने 263 कराेड़ की लागत से सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया था, जिसका एक हिस्सा लगभग 29 दिन बाद ही बह गया था। इसके बाद भी विपक्ष के द्वारा नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया था।

Nitika