सत्तरघाट पुल के पास 2 स्थानों पर काटा गया अप्रोच रोड, सड़क का संपर्क टूटने से 50 लाख आबादी प्रभावित

6/18/2021 6:57:05 PM

पटनाः बिहार में इन दिनों हुई भारी बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसकेे चलतेे केसरिया स्थित सत्तरघाट पुल के पास दो स्थानों पर अप्रोच रोड को काट दिया गया है। इससे पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं सड़क का संपर्क टूटने से 50 लाख की आबादी प्रभावित होगी।

निगम के एक अधिकारी के अनुसार, सत्तरघाट पुल पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण उक्त कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेश के बाद अप्रोच रोड को दो जगह से काटा गया है। पहला कटाव पुल के दक्षिण छोर पर करीब 10 फीट की चौड़ाई किया गया है तो दूसरा कटाव इससे करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर किया गया है।

इसके कारण केसरिया से गोपालगंज की तरफ जाने वाले लोगों को काफी परेशान झेलनी पड़ रही है। वहीं मौके पर पहुंचे बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि अगर इस मार्ग में छोटे-छोटे पुलिया बनाए गए होते, तो आज ऐसी स्थिति नहीं आती।

Content Writer

Ramanjot