बिहार महादलित विकास मिशन के तहत सहरसा में विकास मित्रों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र

Saturday, Feb 01, 2025-08:18 PM (IST)

पटना:बिहार महादलित विकास मिशन सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सहरसा जिले के सहरसा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड नवहट्टा के ग्राम पंचायत नौला एवं प्रखंड कहरा के ग्राम पंचायत ​नरियार में विकास मित्र के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी, सहरसा द्वारा ग्राम पंचायत नौला की पवन देवी एवं ग्राम पंचायत नरियार की दीपा कुमारी को नियोजन पत्र प्रदान किया गया। विकास मित्र की भूमिका अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समुदाय के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों एवं कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण होती है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सहरसा द्वारा नवनियुक्त विकास मित्रों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में प्रभावी ढंग से लागू कराने का निर्देश दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static