VIDEO: बिहार विधानसभा में एंटी पेपर लीक बिल पास, दोषियों को 10 साल की जेल, 1 करोड़ के जुर्माने का प्रावधान
Thursday, Jul 25, 2024-04:20 PM (IST)
पटनाः बिहार विधानसभा में 24 जुलाई को जोरदार हंगामे के बीच पेपर लीक कानून पास हो गया है, विपक्ष के भारी हंगामे के बीच प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने बिहार विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से बिहार लोक परीक्षा- अनुचित साधन निवारण, विधेयक 2024 पेश किया तो वहीं हंगामे के दौरान ही विपक्ष वॉकआउट कर गया। इसके बाद सदन में बहुमत के आधार पर ध्वनिमत से विधेयक पास हो गया। बता दें कि, इस नए कानून के तहत पेपर लीक या इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल होने वाले दोषी होंगे तो वहीं परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर न सिर्फ 1 करोड़ रुपये के जुर्माना का प्रावधान किया गया है, बल्कि इसके साथ पांच से 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है....