पटना के फुलवारी शरीफ से एक और संदिग्ध गिरफ्तार, ATS ने अब तक 4 लोगों को किया अरेस्ट

Friday, Jul 15, 2022-12:44 PM (IST)

पटनाः फुलवारी शरीफ में पीएफआई के खुलासा होने के बाद एटीएस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में एक और संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फुलवारी थाने व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। वहीं अभी तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

इससे पहले बुधवार देर रात झारखंड के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पीएफआई से जुड़े हैं और लोगों को आतंकी ट्रेनिंग देते थे। साथ ही उनके मन में सांप्रदायिकता और देश विरोधी जहर भरने का काम करते थे। वहीं बुधवार को दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में छापा मारा। पेट्रोल लाइन इलाके से एक और संदिग्‍ध को हिरासत में लिया गया। यह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static