अब RJD के एक और मंत्री ने दिया विवादास्पद बयान, इशारे में सवर्णों को बताया "अंग्रेजों का दलाल"

1/23/2023 8:46:49 AM

 

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने भी विवादास्पद बयान दिया और इशारों में ही ऊंची जातियां को अंग्रेजों का दलाल बता दिया।

आलोक मेहता का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह शनिवार को भागलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊंची जातियां की ओर इशारे में कह रहे हैं कि जिनकी आबादी महज दस फीसदी है वे पहले मंदिर में घंटी बजाते थे और अंग्रेज के दलाल थे। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले अंग्रेजों ने हमारा शोषण किया और उसके बाद उनके दलाल जिनकी आबादी महज 10 फ़ीसदी है उसने पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों को कुचलना शुरू कर दिया। ये जो 10 फ़ीसदी लोग हैं, इनके सामने जो कोई आवाज उठाता था तो वे उसकी आवाज दबा देते थे।

वहीं राजद नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मंदिर में पुजारी थे और मंदिर में घंटी बजाते थे, लेकिन अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। अब पिछड़े और वंचित से वही काम करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वे मंदिरों में घंटी बजाने के लिए पैदा नहीं हुए हैं और न्याय पाने के लिए संघर्ष करेंगे।
 

Content Writer

Nitika