नीतीश मंत्रिमंडल पर पड़ा कोरोना का साया, अब शैलेश कुमार पाए गए पॉजिटिव

7/14/2020 10:24:05 AM

 

पटनाः बिहार के सियासी गलियारों में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में अब राजय सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को जांच रिपोर्ट में शैलेश कुमार के संक्रमित पाए जाने के बाद तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वह पटना में अपने सरकारी आवास में ही पृथक-वास में रह रहे हैं। वहीं मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनके परिवार और कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है। बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर से जदयू के विधायक शैलेश कुमार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र में गए थे।

बता दें कि शैलेश कुमार, नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के दूसरे ऐसे मंत्री हैं जो कि कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहले 28 जून को बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Edited By

Ramanjot