सुपौलः एक्शन में आया पशुपालन विभाग, जांच के बाद कई पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि

4/15/2022 3:01:51 PM

 

सुपौलः बिहार में बर्ड फ्लू मामले पर पशुपालन अधिकारी राम शंकर झा ने कहा कि पक्षियों की अप्राकृतिक मृत्यु की खबर मिलते हीं पशुपालन विभाग एक्शन में आया और जांच के बाद कई पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उनको मारकर दफनाने का काम किया जा रहा है। पूरे इलाके को सैनिटाइज भी किया गया।

दरअसल, गांव में 30 से अधिक मुर्गियों और दर्जन भर बत्तख की तड़प-तड़प कर मौत हुई है। ये पहली दफा है कि सुपौल जिले में इस कदर पक्षियों की मौत हो रही है। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पशु चिकित्सकों को भी बुलाया गया लेकिन वो भी मुर्गियों को नहीं बचा सके। पशु चिकित्सक भी मानते हैं कि ये सारे लक्षण बर्ड फ्लू के हैं।

बता दें कि जिले में मुर्गी पालन और अंडे का व्यवसाय बड़े पैमाने पर किया जाता है। इस जिले से कई जगहों पर अंडे की डिमांड भी पूरी की जाती है। ऐसे में बर्ड फ्लू की आशंका से इस व्यवसाय से जुड़े लोग भी इसकी जद में आ सकते है।

 

Content Writer

Nitika