Anant Singh Stage collapse Video: मोकामा में भाषण देते वक्त टूटा अनंत सिंह का मंच, धड़ाम से नीचे गिरे बाहुबली नेता
Sunday, Oct 26, 2025-12:12 PM (IST)
Anant Singh Stage collapse Video: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दल और प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है। ऐसे में शनिवार को मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह का जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह मंच पर पहुंचे, तभी अचानक उनका मंच टूट गया। अनंत सिंह धड़ाम से मंच से नीचे गिर गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
समर्थक लगा रहे थे अनंत बाबू जिंदाबाद के नारे
यह घटना शनिवार को रामपुर-डूमरा गांव में हुई, जहां अनंत सिंह का तूफान संपर्क अभियान चल रहा था। इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। समर्थक मंच पर से ही जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जैसे ही उन्होंने अनंत बाबू जिंदाबाद का नारा लगाया, वैसे ही मंच भी टूट गया। अनंत सिंह धड़ाम से नीचे जा गिरे। हालांकि, गनीमत यह रही कि उन्हें चोट नहीं लगी।

इस घटना के बाद समर्थकों में हड़कंप मच गया, लेकिन अनंत सिंह ने हौसला नहीं खोया और अपने समर्थकों को संबोधित किया। बता दें कि मोकामा में अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच भीषण सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है।

