Anant Singh Arrested: "यह चुनाव मोकामा....": गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पहला बयान आया, कही ये बात

Sunday, Nov 02, 2025-12:00 PM (IST)

Anant Singh Arrested: बिहार के पूर्व विधायक और मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह (Anant Singh) को जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या (Mokama Murder) के सिलसिले में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

मोकामा के लोग यह चुनाव लड़ेंगे- Anant Singh
अनंत सिंह, जो इस बार मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाया जा रहा है। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "सत्यमेव जयते! मुझे मोकामा की जनता पर पूरा भरोसा है! इसलिए अब मोकामा की जनता ही यह चुनाव लड़ेगी!" बता दें कि 30 अक्टूबर को, मोकामा में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को बताया कि अनंत सिंह और उनके दो साथियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि मोकामा, जहां 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा, 2025 के चुनावों में एक बार फिर हाई-वोल्टेज चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि जनता दल (यूनाइटेड) ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व सांसद और प्रभावशाली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवार भूमिहार समुदाय से आते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static