VIDEO: गोतिया पट्टीदारी की लड़ाई में रेलवे गुमटी के पास अमित महतो की हत्या, दोनों पक्ष में लंबे समय से चल रहा है विवाद
Thursday, Jul 17, 2025-03:33 PM (IST)

बेगूसराय: बेगूसराय में बेखौफ बदमाश बार बार पुलिस के इकबाल को सीधी चुनौती दे रहे हैं....इस बार दिनदहाड़े दो युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई....जबकि दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ये घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाघा रेलवे गुमटी के पास की है। मृतक की पहचान स्वर्गीय छोटू महतो के बेटे अमित कुमार के तौर पर की गई है, जबकि घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के तौर पर की गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।