राजद विधायक का आरोप- प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण कोरोना मरीज हो रहे हैं परेशान

5/18/2021 7:50:10 PM

समस्तीपुरः राजद के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण कोरोना मरीजों को तबाही झेलनी पड़ रही है।

शाहीन ने कहा कि नीतीश सरकार कोरोना संक्रमित लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने मे विफल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति को देखते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर उनकी पार्टी अपने स्तर से कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को मदद पहुंचा रही है।राजद विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए समस्तीपुर में पांच स्थानों पर कोविड केयर सह नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र खोले गए है।

यह केंद्र समस्तीपुर शहर के धरमपुर एवं जितवारपुर चांदनी चौक समेत विभिन्न स्थानों पर खोले गए है, जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों, गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच दवा, मास्क और सैनिटाइज़र समेत अन्य सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावे लोगों को डाक्टरी सलाह भी दी जा रही है। शाहीन ने कहा कि जिले में आक्सीजन की उपलब्धता के लिए विधायक फंड से 50 लाख रुपए की अनुशंसा भी की गई है।

Content Writer

Nitika