Bihar Caste Census: JDU प्रवक्ता का आरोप- BJP के इशारे पर दाखिल की गई थी याचिका

Wednesday, Aug 02, 2023-12:20 PM (IST)

 

भागलपुरः बिहार में जातीय जनगणना पर हाईकोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भागलपुर के नवगछिया में संवाददाता सम्मेलन में जातीय जनगणना पर रोक लगाने वाले याचिकाकर्ताओं पर भाजपा का करीबी होने का आरोप लगाया है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के इशारे पर याचिका दाखिल की गई है। जाति जनगणना हम कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी जी के सरकार को इंकार करने के बाद भाजपा यूथ फॉर इक्वलिटी नाम की एक संस्था है, जो 10 प्रतिशत आरक्षण मिला था। उसमें भी याचिका दाखिल की थी और 27 प्रतिशत आरक्षण मिला था। भाजपा का वो मीडिया में चेहरा हैं। प्रो. संगीत रागी डिबेट में भाग लेते हैं। आरएसएस और भाजपा के पक्ष से तो भाजपा की दूषित मंशा थी। दूषित मंशा को बचाने का काम उच्च न्यायालय ने किया है और जो माननीय उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है, इससे भाजपा को शर्मसार हो जाना चाहिए।

वहीं नीरज कुमार ने जाति जनगणना के खिलाफ याचिकाकर्ताओं के बहाने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की गोद में खेलने वाले यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रोफेसर माखनलाल, प्रोफेसर संगीत कुमार रागी ने एक प्लान के तहत कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति आधारित जनगणना रोकने का अथक प्रयास कर रही है।

जदयू प्रवक्ता का कहना है कि यदि जातीय जनगणना हो जाती है तो भाजपा का जो दोहरा चरित्र पूरे देश के सामने आ जाएगा। आखिरकार भाजपा जाति जनगणना के विरोध में क्यों थी। इसका सीधा कारण है कि केंद्र की सरकार आदरणीय नरेंद्र मोदी की सरकार जिसने गलत आश्वासन लोगों के बीच दिया। सामाजिक आर्थिक जनगणना जिसका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया, इससे तो पता चल जाएगा कि उनके सब्सिडी का क्या हाल है, फर्जी नारे का क्या हाल है, कितना किसके खाते में डाला, कहां कहां नौकरी किसको मिली, ये सब डाटा जब आ जाएगा तो भाजपा भयभीत हो गई नहीं तो भाजपा यदि इससे सहमत होती तो भाजपा इंटरभेनर कोर्ट में क्यों नहीं बनी। लेकिन भाजपा की दूषित मंशा उजागर हुई और भाजपा बेनकाब हुई। भाजपा समाज के किसी हित में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static