आज से खुल गए पटना के सभी पार्क और Zoo, जानें से पहले जान ले ये दिशा-निर्देश

6/9/2020 1:41:50 PM

पटनाः अनलॉक-1 के तहत सोमवार से बिहार में कई गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। जहां राज्य में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ हॉटल-रेस्तरां व मॉल आदि खोल दिए गए। वहीं आज यानी मंगलवार से पटना के सभी पार्क और जू भी खुल गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पटना जू सुबह 5:30 बजे से 10:30 बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा सभी पार्क मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सुबह 5:30 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं सामान्य लोगों के लिए दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। दोपहर के समय जू और पार्क बंद रहेंगे। पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में जानवरों वाले इलाके में लोगों के जाने पर रोक जारी रहेगी। पटना जू में लोग केवल उद्यान वाले इलाके में ही सैर कर पाएंगे। इस दौरान टिकट काउंटर भी खुला रहेगा। 

जू और पार्क में आने वाले लोगों के लिए जारी दिशा-निर्देश-
- जू और पार्क में प्रवेश करने वाले लोगों की फॉर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
- एंट्री से पहले लोगों का शरीरक तापमान चेक किया जाएगा।
- वहीं खांसी, जुकाम और बुखार होने पर जू या पार्क में इंट्री नहीं मिलेगी।
- जू या पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- पार्क या जू में थूकने की इजाजत नहीं होगी।
- बैरिकेडिंग सहित अन्य सतहों को छूने पर रोक रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static