तेजस्वी यादव का ऐलान- सभी विपक्षी दल विधानसभा के पूरे सत्र का करेंगे बहिष्कार

7/27/2021 3:58:28 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में 23 मार्च को विपक्षी विधायकों के साथ हुई मारपीट के मामले में सदन में चर्चा नहीं करवाए जाने से नाराज प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जबतक सरकार इस मुद्दे पर बहस नहीं करवाएगी तब तक पूरा विपक्ष सदन में नहीं जाएगा।

तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘जहां जनता की सुनवाई नहीं होती, जहां जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं है, हम वहां नहीं जाएंगे। कुछ लोगों ने विधानसभा को अपनी जागीर समझ रखा है। इसलिए, अभी जो मॉनसून सत्र चल रहा है उसमें अब विपक्ष शामिल नहीं होगा। सभी विपक्षी दल सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे।''

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्षी दल के सभी सदस्य चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले। लेकिन, नीतीश सरकार सदन में चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सभाध्यक्ष ने कहा कि आपका प्रस्ताव आज नहीं होगा, आप कल इस पर चर्चा करिएगा वहीं आज उसे अस्वीकृत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी लोग बहस कराने की मांग कर रहे हैं। जब तक सदन में बहस नहीं होती हम सदन का बहिष्कार करेंगे।

तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं लेकिन यदि सरकार जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनेगी और जनता की सुनवाई नहीं करेगी तो, सदन में आकर क्या करेंगे।''

Content Writer

Nitika