शराब सेहत के लिए हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद हैः जीतन राम मांझी

12/9/2021 5:55:43 PM

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करना हानिरकारक नहीं बल्कि फायदेमंद है, यदि शराब को औषधी के रूप में लिया जाए तो।

मांझी ने आगे कहा कि सीएम नीतीश को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर से सोंच लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे शराब पर रोक लगाने से कुछ नहीं होगा, लोगों को इसे ना पीने के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। जो लोग शराब पीने के आदि हैं वह तो किसी भी तरह शराब पीते ही रहेंगे।

मांझी ने कहा कि कुछ गरीब लोग ऐसे हैं जो शराब के धंधे से ही अपना घर चलाते हैं, ऐसा करने से उनकी आमदनी रुक जाएगी। नीतीश सरकार को शराब के बड़े धंधे करने वालों को पकड़ना चाहिए।

बता दें कि जीतन राम मांझी शराबबंदी को लेकर पहले भी नीतीश कुमार का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि शराबबंदी को छोड़कर राज्य में और भी कई मस्ले हैं, सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए।

Content Writer

Diksha kanojia