BJP नेता अजय आलोक ने तेजस्वी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- दोनों पिता-पुत्र ने बिहार को लूट लिया

4/8/2024 1:28:50 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है। अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव बयान देते हैं कि उनके ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनके द्वारा और उनके पिता के द्वारा बिहार को पूरी तरह से लूटा गया है। 

अजय आलोक ने आरोप लगाया कि लालू परिवार और खासकर तेजस्वी यादव नौकरी देने का दावा करते हैं लेकिन उनके पिता के द्वारा ही नौकरी के बदले जमीन लिखा लेने का मामला कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद सहित तमाम दल भ्रष्टाचारियों का एक सिंडिकेट बनाकर काम कर रहे हैं। 

"खुद को बचाने के लिए एक साथ हुई परिवारवादी पार्टियां"
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां खुद को बचाने के लिए एक साथ हुई है। मोदी की गारंटी को चाइनीज माल बताने पर अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप उस वक्त चीन को प्रमोट कर रही थी जब गलवान में हमारे सैनिक शहीद हो रहे थे।

Content Writer

Ramanjot