सीवानः एंबुलेंस घोटाले को लेकर गरमाई सियासत, AISF कार्यकर्ताओं ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला

6/2/2021 1:02:25 PM

पटनाः बिहार में भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी से जुड़ा एंबुलेंस का मामला अभी थमा नहीं कि सीवान में एक और एंबुलेंस घोटाला सामने आ गया। अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। इसी बीच AISF कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले में ही उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने आरोप लगाया है कि एमएलए और एमएलसी फंड से खरीदी गई एंबुलेंस में घोटाला हुआ है। उनका कहना है कि एंबुलेंस ओवरचार्जिंग में खरीदी गई है। उन्होंने दावा किया कि 8 लाख की एंबुलेंस 21 लाख में खरीदी गई है। इसे लेकर मंत्री ने डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक को चिट्ठी लिखी थी और कार्रवाई की मांग की थी।

इस मामले को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के प्रति विरोध जताया। इस मौके पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडेय का पुतला फूंका और सीवान सदर अस्पताल के सामने जमकर नारेबाजी की।

Content Writer

Ramanjot