बिहार में 32 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM

6/11/2020 12:48:08 PM

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। जहां भाजपा ने अमित शाह की वर्चुअल रैली के साथ चुनावी बिगुल फूंक दिया है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा की 243 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है। पार्टी का कहना है कि वह समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने को तैयार है।

प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ने कहा कि इस बार बिहार की अन्य पार्टियां 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई लड़ रही हैं। वहीं एआईएमआईएम 15 और 15 यानी 30 साल का ही नहीं बल्कि 40 साल कांग्रेस ने पूरे देश में राज किया है, उसे लेकर चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही बुधवार को एआईएमआईएम ने बिहार के 22 जिले के 32 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की पहली सूची जारी की है।

AIMIM द्वारा जारी की गई सूची इस प्रकार है-
-कटिहार के तीन विधानसभा बलरामपुर, बरारी और कदवा
-पूर्णिया के दो विधानसभा अमौर और बायसी -अररिया में एक विधानसभा जोकीहाट
-दरभंगा विधानसभा में एक केवटी
-समस्तीपुर में एक विधानसभा समस्तीपुर
-मधुबनी में दो बिस्फी और झंझारपुर
-मुजफ्फरपुर में दो बौचहा(आरक्षित) और साहेबगंज
-वैशाली में एक महुआ विधानसभा
-पश्चिम चंपारण में दो बेतिया और रामनगर (आरक्षित)
-मोतिहारी में दो विधानसभा ढाका और नरकटियागंज
-सीतामढ़ी में दो परिहार और बाजपट्टी
-पटना में एक फुलवारी (आरक्षित)
-सिवान में दो रघुनाथपुर और दरौंधा
-गोपालगंज में एक बरौली
-बेगुसराय में एक साहेबपुरकमाल
-भगालपुर में एक कहलगांव
-खगड़िया में एक सिमरी बख्तियारपुर
-आरा में एक शाहपुर विधानसभा
-जहानाबाद में एक मखदुमपुर
-गया में दो इमामगंज और वजीरगंज
-औरंगाबाद में एक औरंगाबाद विधानसभा
-कैमूर में एक चैनपुर विधानसभा

बता दें कि बिहार विधानसभा में AIMIM का एक विधायक है। कमरुल हुदा ने पिछले साल किशनगंज सीट पर हुए उपुनाव में जीत हासिल की थी।

Edited By

Ramanjot