VIDEO: AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने साधा निशाना, बोले-''हिंसा की घटनाओं को रोकने में सरकार विफल’
Monday, Apr 03, 2023-06:01 PM (IST)
पटनाः बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम के इकलौते विधायक और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सासाराम और नालंदा में हुए घटना को लेकर प्रदर्शन किया। अख्तरुल ईमान ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की साथ ही सरकार के विफ़लता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में अल्पसंख्यकों पर लगातार निशाना बनाया जा रहा है और सरकार मौन धारण करके बैठी हुई है।