VIDEO: सांप काटने के बाद झाड़ फूंक के चक्कर में फंस गया परिवार, अब सांप और बेटी को एक साथ विदा करेंगे लोग
Monday, Mar 17, 2025-03:35 PM (IST)
बेगूसराय: आज भी हमारे समाज में अशिक्षा की वजह से लोग सांप काटने के बाद मौत का निवाला बन जाते हैं। सांप काटने के बाद ग्रामीण इलाकों के लोग सदर अस्पताल जाने के बजाय ओझा गुनी का चक्कर काटने लगते हैं। झाड़ फूंक के चक्कर में फंसकर आज भी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। बेगूसराय में भी सांप काटने के बाद एक लड़की की मौत हो गई। कुसमहौत गांव निवासी दिलीप सदा के 16 साल की बेटी सोनम कुमारी घर में कोठी के पास सफाई कर रही थी। इसी दौरान बिल में छिपे एक सांप ने उसे डस लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Begusarai News: होली के रंग मातम में बदले, पानी की टंकी में गिरकर बुझा घर का चिराग; सदमें में परिवार
