बिहार चुनावः दिल्ली के बाद अब पटना में NDA की बैठक, सीट शेयरिंग पर टिकी सबकी निगाहें

10/1/2020 1:14:13 PM

 

पटनाः बिहार में जहां एक तरफ आज से विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो गई है, वहीं दूसरी तरफ अभी तक एनडीए और महागठबंधन में सीटों का बंटवारा ही नहीं हो पाया है।

सीट शेयरिंग को लेकर बुधवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक के बाद आज इस पर पटना में चर्चा होगी। दरअसल, बुधवार को दिल्‍ली में हुई बैठक के बाद बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) व बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) पटना पहुंच चुके हैं। दोनों नेता गुरुवार को मुख्‍यमंत्री व जदयू (JDU) अध्‍यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ बैठक करेंगे। बैठक में जदयू से सीटों के बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत होगी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्‍ली में अमित शाह (Amit Shah) खुद लोजपा (LJP) अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से बात कर लोजपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने में लगे हुए हैं। बता दें कि इस बातचीत को देखते हुए सीटों के बंटवारे की घोषणा 2 दिनों तक टाल दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static