अब पूर्णिया से भी उड़ान भर सकेंगे यात्री, पटना HC ने जमीन अधिग्रहण का रास्ता किया साफ

3/12/2022 2:41:11 PM

पूर्णियाः बिहार में पटना और दरभंगा के बाद अब लोग पूर्णिया से भी फ्लाइट ले सकेंगे। दरअसल, पिछले कई सालों से एयरपोर्ट की जमीन को लेकर जो बाधा आ रही थी, उसे पटना हाईकोर्ट ने दूर कर दिया है। अब जल्द ही सीमांचल इलाके में एक और एयरपोर्ट शुरू होगा, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

इस संबंध में पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने बताया कि सभी सातों मामलों में हाईकोर्ट ने स्टे लगाया हुआ था। वहीं 9 मार्च को हाईकोर्ट ने सभी मामलों को डीएम कोर्ट में भेज दिया है। हाईकोर्ट ने 45 दिनों के अंदर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। अब जिला प्रशासन जल्द ही सभी रैयतों को नोटिस भेजेगा।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही UDAN योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में पूर्णिया से वायुसेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया था। इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन को लेकर मामला हाईकोर्ट में फंस गया था। अब पटना हाईकोर्ट ने जमीन अधिग्रहण का मामला साफ कर दिया है। पूर्णिया में भी एयरपोर्ट के ऑपरेशनल हो जाने के बाद इस इलाके के साथ-साथ पूरे सीमांचल को लाभ मिलेगा।
 

Content Writer

Ramanjot