डिप्टी CM तारकिशोर की लोगों से अपील- हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं

4/25/2022 10:47:01 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने लोगों से हरित और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि पेट्रोलियम पदार्थों पर निर्भरता घटने से इसका आयात भी कम होगा।

तारकिशर प्रसाद ने रविवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में तेल एवं गैस संरक्षण क्षमता महोत्सव के अंतर्गत साइकिल रैली को हार्डिंग रोड से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस रैली में 750 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जिसकी वजह से भारत में गैस की मांग तेजी से बढ़ रही है और भारत विश्व में तेल की खपत करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। उन्होंने कहा कि हम जितने तेल और गैस की बचत करेंगे, उतना ही कम पेट्रोलियम का आयात हमें करना पड़ेगा। 

Content Writer

Ramanjot